हाई टेंशन लाईन गिरने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत। घर मे सो रहा युवक विद्युत लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा। प्राइवेट विद्युत लाइन बिछाने के दौरान लाइन चालू होने पर हुआ बड़ा हादसा। ग्रामीणों के 108 एम्बुलेंस को फोन करने पर भी नही पहुची एम्बुलेंस। ठेलिया पर युवक को गम्भीर अवस्था मे परिजन ले गए अस्पताल। अस्पताल में ईलाज के दैरान युवक ने तोड़ा दम हुई दर्दनाक मौत। थाना मल्हीपुर क्षेत्र के कोकल गांव की घटना है।