झांसी: कानपुर हाईवे पर पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर खनिज बैरियर के पास रोडवेज बस ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग मुंबई से इलाहाबाद की ओर जा रहे थे| जैसे ही वह पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर खनिज बैरियर के पास पहुंचे तभी रोडवेज बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे सिफा, सना अशफाक, फारुख समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए| जिसकी सूचना राहगीरों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को दी| सूचना मिलते ही पीआरबी के इंचार्ज मयंकर सिंह, क.धर्मेन्द्र मौके पर पहुंचे और घायलों को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया| जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया, जिसमें तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।