शाहजहांपुर: दबंगों ने दलित लड़के के बाल मुड़वा कर चौराहे पर घुमाया, देखें वीडियो

2020-03-21 1

शाहजहांपुर के थाना सिधौली क्षेत्र के गांव बिलंदापुर का ये मामला है जहां पर विजय निवासी दिलावरपुर अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल डलवाने जा रहा था। रास्ते में मनोहर निवासी बिलंदापुर साइकिल से आ रहे थे। मनोहर की साइकिल में विजय की मोटरसाइकिल से हल्की टक्कर लगी जिससे मनोहर को मामूली चोट आई विजय ने मनोहर को दबा दिलवा कर करवाया। लेकिन चौराहे पर बैठने वाले कुछ मनचले लड़कों ने उससे कहा कि तुम बाइक सही नहीं चलाते हो और कहां रहते हो उसने दिलावरपुर बताया और अपनी जाति बताई इतने में गुस्सा आए दबंगो ने उन्होंने जो चौराहे पर आए दिन बैठे रहते हैं। उन्होंने लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी और सर बुढ़वा के पूरे चौराहे पर उसे घुमाया।

Videos similaires