शामली: सऊदी अरब से लौटे 4 सदस्य, सूचना पर पहुंची स्वस्थ विभाग की टीम

2020-03-21 16

 शामली: एक सप्ताह पूर्व उमरा करके कस्बे में लौटे एक महिला सहित चार लोगों में कस्बे में होने की सूचना पर हंडकंप मच गया। सूचना के बाद डाक्टरों की टीम ने परिवार के लोगों से जानकारी लेकर परिवार को हिदायत बरतने की सलाह दी। कांंधला मौहल्ला शेखजादगान में हाजी साजिद का मकान है। हाजी साजिद के मकान के नीचे ही भारतीय स्टेट बैंक कार्यरत है। शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय से चार लोगों के साऊदी से आने की सूचना चिकित्सा प्रभारी कांधला व थाना कांधला को दी गई। जिसके बाद डाक्टरों की टीम में चिकित्सा प्रभारी बिजेन्द्र सिंह व डाक्टर तिलकराम हाजी साजिद के मकान पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया तो पहले तो परिजन डाक्टरों की टीम को कोई भी जानकारी देने से कतराते रहे। उन्होंने डाक्टरों की टीम को कोई भी स्पष्ट जबाब नही दिया। टीम के द्वारा समझाने पर परिजनों ने साऊदी से आए हाजी साजिद से फोन के माध्यम से बात कराई। जिस पर उन्होनें बताया कि वह 13 मार्च की रात को साऊदी अरब के जद्दा एयरपोर्ट से भारत के लिए चले थे। 14 मार्च की सुबह वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तथा उसके बाद सीधे वह कांधला आ गए। उनके साथ उनकी 44 वर्षीय पत्नी नाजमा, 16 वर्षीय पुत्र जैद व 14 वर्षीय शाद साथ थे। डाक्टरों की टीम ने उसने मिलने के लिए कहा तो वह टीम के सामने नही आए। डाक्टरों की टीम ने उसने पासपोर्ट नम्बर, उनका फ्लाइंट नंबर सीट नम्बर आदि की जानकारी चाही तो उन्होंने सिर्फ फ्लाइंट नंबर की जानकारी टीम को दी। पासपोर्ट नंबर की याद ना होने की बात कहकर उन्होनें पासपोर्ट नंबर देने से इंकार कर दिया। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires