कांंधला कस्बे की पूर्वी यमुना नहर पटरी से पुलिस ने गस्त के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी की बाइक व रेहड़ा, चोरी के मोबाइल सहित अवैध चाकू बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार की शाम को पुलिस कस्बे के पूर्वी यमुना नहर पटरी पर गस्त कर रहीं थी। इसी बीच पुलिस ने एक बाइक व बाइक रेहड़े पर सवार तीन लोगों को रूकने का इशारा किया तो उक्त लोगों ने बाइक व रेहड़े की गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर तीनों लोगों को दबोच लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के कब्जे से एक चोरी की बाइक, बाइक रेहड़ा, दो चोरी के मोबाइल और तीन अवैध चाकू बरामद किए है। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम सोनू पुत्र मामचंद, सचिन पुत्र रमेश निवासी जलालपुर थाना सनौली हरियाणा बताया है, जबकि तीसरे चोर ने अपना नाम सचिन पुत्र रामबीर निवासी भैंसवाल थाना गढ़ीपुख्ता बताया है। पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।