शामली: पंजाब नेशनल बैंक का गेट बंद होने से उपभोक्ताओं ने मचाया हंगामा, देखें वीडियो

2020-03-21 5

शामली: कैराना रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस को लेकर बैंक का मैन गेट बंद कर दिया। कर्मचारियों के द्वारा गेट बंद करने पर उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।  कोरोना वायरस को लेकर सरकारी मशीनरी से लेकर सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जनता से साफ-सफाई और भीड़ एकत्रित न होने की अपील की जा रही है। शनिवार को कस्बे कैराना रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक उपभोक्ताओं की भीड़ को बढ़ता देख बैंक कर्मचारियों ने भीड़ को बैंक से बाहर निकालकर तीन-तीन लोगों को बैंक के अंदर आने की बात कहते हुए बैंक का मैन गेट बंद कर दिया। बैंक का मैन गेट बंद होने के बाद उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। बैंक मैनेजर सतीश कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर भीड़ को बैंक से बाहर निकालकर तीन-तीन लोगों को बैंक के अंदर आने के लिए कहा गया था। 

Videos similaires