Justice Ranjan Gogoi ने कहा, "Judiciary की आजादी को एक 'Lobby' से है खतरा" | वनइंडिया हिंदी

2020-03-21 240

In the eye of a storm for accepting nomination as a member of Rajya Sabha, former CJI Ranjan Gogoi struck a combative note on Thursday and said judicial independence was under threat because of the stranglehold of a “lobby” of half-a-dozen people over the judiciary who maligned a judge if a judgment did not go as per their wishes.

जस्टिस गोगोई ने बताया कि जुडिशरी की 'आजादी का मतलब इस पर 5-6 लोगों की जकड़ को तोड़ना है। जब तक यह दम घोंटने वाली जकड़ नहीं तोड़ी जाएगी, न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं हो सकती। उन्होंने जजों को एक तरह से बंधक बना लिया है। अगर किसी केस में उनके मनमाफिक फैसला नहीं हुआ तो वे जजों को हर मुमकिन तरीके से बदनाम करते हैं। मैं उन जजों को लेकर चिंतित हूं जो यथास्थितिवादी हैं, जो इस लॉबी से पंगा नहीं लेना चाहते और शांति से रिटायर होना चाहते हैं।'

#JusticeRanjanGogoi #SupremeCourt #Lobby

Free Traffic Exchange