मथुरा केके ड़ी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू,मास्क भी बाटें गए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए के ड़ी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में चिकित्सकों ने स्टॉफ के माध्यम से लोगों को फ्री में मास्क बांटे तथा कोरोना वायरस से बचने की जानकारी देने के साथ ही इसके लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। इन दिनों कोरोना वायरस के कारण देश ही नही पूरा विश्व चिंतित है। लोगों में कोरोना वायरस का डर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस डर को कम करने तथा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी एहतियातन बरतने आवश्यक हो गए हैं। जानकारों के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता और सावधानियां ही फिलहाल इसके कारगर उपाय है। इन उपायों का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है तथा उसके संक्रमण को रोका जा सकता है। कोरोना वायरस पहाड़ न चढ़ पाए, इसके लिए के ड़ी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को डीन डॉ राम कुमार अशोक द्वारा परिसर में लोगों को मास्क पहनाए गए तथा साफ सफाई रखने के दिशा निर्देश दिए।