*बरेली: ADG बरेली जोन की पहल, कोई समस्या हो तो 112 नम्बर पर फोन करे

2020-03-21 5

*बरेली में ADG बरेली जोन की बड़ी पहल। बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए बड़ी पहल की है। एडीजी ने जनता से आवाहन किया है की संडे के दिन सभी लोग अपने अपने घरों में रहे। अगर कोई समस्या हो तो 112 नम्बर पर फोन करे। पुलिस आपके द्वार पर आकर आपकी सहायता करेगी। इसके अलावा एडीजी ने कहा की वो जोन के सभी 9 जिलो के कप्तानों को आदेश कर रहे है की वे सभी अनाउंसमेंट करे की लोग 22 मार्च को अपने अपने घरों में रहे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम PAS से, 112 नम्बर गाड़ी, पुलिस की गाडियो से अनाउंसमेंट करेगी। कोरोना की बढ़ती दहशत, कोरोना से बढ़ते मरीज, कोरोना से बढ़ती मौते ये बताती है की सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। 

Videos similaires