World Poetry Day: मिलिए उन युवा कवियों से जो आज कलम से लिख रहे हैं क्रांति
2020-03-21 422
भारत के कई क्रांतिकारी कवियों की तरह ही फैज की कविताएं समय और हालात से परे फासीवाद के खिलाफ खड़ी नजर आईं. कुछ पीढ़ियों बाद भारत के युवा कवि भी कलम से क्रांति लिख रहे हैं. मिलिए क्रांति की आवाज बुलंद करने वाले इन युवा कवियों से. #WorldPoetryDay