जबलपुर: कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, बीजेपी ने मनाया जश्न

2020-03-21 14

 मध्यप्रदेश सियासी उठापटक के साथ आखिरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोरटेस्ट के पहले ही अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौप दिया, वही जैसे ही इस्तीफा मंजूर हुआ। बीजेपी के कुनबे में खुशीकी लहर दौड़ गयी। जबलपुर के गौमाता चौक में भाजपा नेता सोनू बचवानी सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े की ताल पर जमकर थिरके वही आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां वितरित की। जहां देश में भाजपा की सरकार बनना तय है। उसकी खुशी में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता सोनू बचवानी ने कहा कि विगत 15 महीनों की कुशाशन की सरकार गिर गयी, जहां विगत 15 सालो में भाजपा द्वारा जनता के लिए जो कल्याणकारी योजना जनता के लिए चलाई जा रही थी उसे कांग्रेस की सरकार द्वारा बन्द करते हुए जनता के साथ धोखा किया, वही जो योजनाएं गरीब जनता के लिए चलाई जा रही थी। वह पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो बनने जा रही है, उसके बाद फिर प्रारम्भ होगी और आखरी पंक्ति में बैठे हर व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा पायेगी।

Videos similaires