कोरोना वायरस को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को बिरसिंहपुर पाली के मलिया गुड़ा पंचायत एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पर्चे बांटकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में बचाव की जानकारी दी। वही कार्यकर्ताओं द्वारा आदिवासी ग्रामीणों के बीच कोरोना से बचाव के संबंधित जागरूकता पर्चे वितरित कर लोगों से साफ-सफाई का ध्यान रखने और खांसते व छींकते समय मुंह पर रुमाल रखने आदि के बारे में जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एबीवीपी की ओर से भीड़-भाड़ व व्यस्त जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।