मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अब वीडियो वायरल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि हम सभी को मिलकर सकारात्मकता के साथ कांग्रेस की यह लड़ाई लड़ना है और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सम्मान एवं स्वाभिमान को वापस लाना है। यह एक बेहद अल्प विश्राम है। गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आई कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का दायित्व निभा रहे हैं।