कोरोना से बचाव के लिए इंदौर में हुआ विशेष यज्ञ,शनि महाराज से की गई प्रार्थना

2020-03-21 20

कोरोना वायरस का कहर भारत मे लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर अब तक देश मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 250 का आंकड़ा पार कर चुकी है वही मप्र में भी जबलपुर के रास्ते कोरोना का प्रवेश हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए जहां मेडिकल साइंस लगातार प्रयास कर रहा है वही धार्मिक आस्था रखने वाले लोग पूजा पाठ के जरिए कोरोना से बचाव की प्रार्थना भगवान से कर रहे है।कुछ ऐसा ही नजारा आज मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में नजर आया। यहां शनि भगवान के मंदिर में यज्ञ कर कोरोना से बचाव की प्रार्थना की जा रही है। दरअसल इस वायरस की वजह से देश के बड़े मंदिरों के साथ स्थानीय ख्याति वाले मंदिरों के पट भी बंद हो चुके है दूसरी ओर इंदौर में कोरोना से बचाव के लिए यज्ञ सपन्न करवाए जा रहे है। शहर के प्राचीनतम बाल शनि देव मन्दिर का में यज्ञ करने वाले पुजारी के मुताबिक जड़ी बूटियों से किए गए यज्ञ में आहुतियां डालकर भगवान शनि देव से इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की गई है।हालांकि यज्ञ से बीमारी पर नियंत्रण के सवाल पर उनका कहना था कि भारत देश आस्था और विश्वास वाला देश है। यहां सच्चे मन से की गई पूजा का फल हमेशा सकारात्मक परिणाम के रूप में सामने आता है,यही सोच के साथ आज विशेष यज्ञ किया गया है।

Videos similaires