उज्जैनः प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों की कोरोना वायरस को लेकर बैठक

2020-03-21 9

उज्जैन में प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणो की कोरोना वाइरस को लेकर बैठक संपन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि भ्रमित खबर पर कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस को लेकर जिस प्रकार दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी कोई अनहोनी ना हो इसी बात को लेकर अपनी कमर कसे हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर उज्जैन जिले की घट्टिया में पुलिस थाना परिसर में कोरोना वायरस को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें डॉ अनुज शाल्या ने बताया कि ये एक प्रकार का वायरस हैं। इसके क्या लक्षण हैं और इससे बचने के तरीके बताया और वही डॉ. शाल्या ने बताया कि इसको लेकर किसी के द्वारा कोरोना वाइरस को लेकर भ्रमित खबर फैलता है।उस फैलाने वालो पर पुलिस प्रकरण बनाने की बात कही, वही गांव मे स्वाइन फ्लू के जनक सुवरों की संख्या 500 से अधिक होने पर एसडीएम ने कहा ही में इसमे संबंधित को बुलाकर बात करने की बात कही, वही एसडीएम ने ग्रामीणो को समझाया कि अपने परिचितों को कोरोना वाइरस को लेकर समझाईस देने की बात कही ओर वही घट्टिया में सोमवार का हाट बाज़ार को लेकर एसडीएम द्वारा ग्राम पंचायत घट्टिया को हटा बाजार सोमवार न लगे इसको लेकर पंचायत की ओर से लेटर जारी करने को कहा, इस मौके पर तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी डीएल चौहान, बीएमओ डॉ. अनुज शाल्या, महेश परमार, विश्राम सिंह कराड़ा, अब्दुल वहाब खान, कालुबाबा, जगदीश नारायण त्रिवेदी, गोपाल पाटीदार, अब्दुल मजीद खान (वकील), हरलाल मालवीय, प्रताप सिंह आंजना, बालूसिंह पंवार, मुकेश राव, आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Videos similaires