पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रख्खा है!भारत में इस संक्रमण काेराेना वायरस से बचाव काे लेकर शासन कई प्रकार से एडवाईजरी जारी कर रहा है। इस संक्रमित वायरस से बचने के लिए मास्क वांधने के साथ-साथ हांथाें को 20 सेकेंड तक साबुन से धोना है, सैनिटाइजर एवं अन्य स्थानाें काे सेनेट्राईज करने की सलाह दी जा रही हैं। भारत में काेराेना संक्रमण वायरस काे देखते हुये भीड़ भाड़ वाले स्थानाें एवं कई जगहाे पर प्रतिबंध किये गए हैं। कई भीड़भाड़ वाले मंदिराे पर भी ताले डाल दिये गये है और दर्शनार्थियों काे प्रतिबंधित भी किया गया है। वही विजाबर में नगर परिषद के तत्वावधान भी इस वायरय से बचाब के लिये नगर के मुख्य स्थानों पर विभिन्न विभागों के अधिकारीयाे के साथ अपने-अपने कार्यालयाे से निकल कर आम लाेगाें के हांथ सैनिटाईजर से धुलवाए एवं कई लाेगाे काे मास्क पहनने की सलाह दी।