This assessment has sent off a rush in the BJP for chief minister's post. The obvious claimant is three-term chief minister Shivraj Singh Chouhan. But there are contenders. Narottam Mishra is understood to be lobbying heavily. There is another contender. Union minister Narendra Singh Tomar. He is said to be the choice of Modi and Shah.
माना जा रहा है कि जिस तरह से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने अब तक सभी मोर्चो में आगे किया हुआ है, उसी तरह सरकार बनने पर प्रदेश की कमान भी उन्हें सौंपी जा सकती है। ऐसा हुआ तो चौहान प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले राजनेता होंगे। चौहान को सीएम की दावेदारी में पहले स्थान पर रखने वालों का दावा है कि प्रदेश में बड़ी तादाद में उपचुनाव होना है, ऐसी परिस्थितियों में चौहान ही उपचुनाव में विजय दिलवा सकते हैं।