शामली: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

2020-03-20 4

यू तो सूबे की सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के बड़े दावे करती है लेकिन सरकार इन दावों को खोखला साबित कर रही है। झिंझाना क्षेत्र के गांव बडौली में चौसाना रोड पर बने गड्ढों में पानी भर गया हैं जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की सड़को में बने गड्ढों के कारण आए दिन कोई ना कोई घटना घटती रहती है। जिस कारण आने जाने वाहनों कि रफ्तार कम हो गई है क्योंकि गड्ढों के कारण वाहन पलटने कि संभावना हमेशा बनी रहती है। गन्नों से भरे वाहन आए दिन पलट भी जाते है। वहीं स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी गड्ढों में भरे पानी से हो कर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क के निर्माण की मांग करते हुए बताया कि सड़क में बने गड्डो कि समस्याओं से ग्रामीणो को कई सालों से सामना करना पड़ रहा जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को देने के बावजूद कोई कर्यवाही नहीं हो रही। ग्रामीणों ने बताया कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अब की बार वह वोट का बहिष्कार करेगें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires