उन्नाव: किन्नर से मारपीट कर युवक ने वसूला पैसा, केस दर्ज

2020-03-20 2

उन्नाव: किन्नर से मारपीट कर के पैसे वसूलने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज। दरअसल, ये युवक पहले किन्नर की गाड़ी चलाता था। आरोपी युवक ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर कई बार किन्नरों को मारा है और पैसे न देने पर किन्नर को जान से मारने की धमकी दी है। ये मामला सफीपुर कस्बे की रहने वाली पीड़ित किन्नर मुस्कान किन्नर का है। आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे, आरोपी फरार किन्नरों से कई बार मारपीट कर पैसे भी ले चुका है। 

Videos similaires