शामली में पुलिस ने आमजन को किया कोरोनावायरस के प्रति जागरूक

2020-03-20 4

जनपद शामली के कांधला कस्बे में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस ने पीएसी बल के यसाथ भीड़भाड वाले स्थानों पर पहुंचकर लोगों से एक जगह जमा न होने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया। कोरोना वायरस को लेकर भारत सहित कई अन्य देशों में लोगों की लगातार मौत हो रहीं है। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का जनता समर्थन कर रहीं है। शुक्रवार को एसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह एसआई जय किशोर ने कस्बे में पीएसी बल के साथ गस्त करते हुए भीड़भाड वाले स्थानों पर मौजूद लोगों को भारी संख्या में जमा नहीं होने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया। पुलिस ने कस्बे के व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण को हटाने की भी अपील की। इस दौरान पुलिस ने कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंकों के बाहर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है। भीड़भाड वाले स्थानों पर लोगों से कम संख्या में जमा होने की अपील की गई है। जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके।

Free Traffic Exchange

Videos similaires