इंदौरः नवलखा बस स्टैंड पर अव्यवस्था का अंबार, प्रबंधन ने अधिकारियों को लिखे पत्र

2020-03-20 18

इंदौर में सरवटे बस स्टैंड के नवीनीकरण के चलते नगर निगम के द्वारा इस बस स्टैंड की अधिकांश बसों को नवलखा पर शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर नगर निगम के द्वारा अस्थाई व्यवस्था भी की गयी है, लेकिन नगर निगम द्वारा की गयी यह व्यवस्था गर्मी के मौसम के लिए पर्याप्त नहीं है। यही वजह है कि स्टैंड प्रबंधन द्वारा निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार पत्र लिखे जा रहे है, लेकिन समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है। दरअसल, नवलखा बस स्टैंड से प्रदेश के कई शहरों के लिए सैकड़ों बसें रवाना होती हैं, जिसमें हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं लेकिन इस बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं। बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था तो है, लेकिन आने वाली गर्मियों के लिए अभी से कोई तैयारी नहीं की गई है। एक ओर जहां बस स्टैंड पर साफ-सफाई का अभाव है तो वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए पंखे भी अब पूरी तरह बंद हो चुके हैं। बस स्टैंड पर यात्री ही नहीं बल्कि काम करने वाले कर्मचारी भी अवस्थाओं के बीच बैठकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही जहाँ देश भर में जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट कर सिर्फ कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। वही स्टैंड के प्रभारी का कहना है कि बस स्टैंड पर काफी असुविधाएं है, जिसके लिए पत्र अधिकारीयों को लिखे है। 

Videos similaires