हरदोई: भ्रष्टाचार आरोपी का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियों, देखिए वीडियों

2020-03-20 0

हरदोई के अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के कारण समाचार पत्रों की सुर्खियां बने थे, मामला अभी शांत भी नही हुआ था, तभी इस अधिकारी का एक वीडियो शिकायत पत्र में दिए गए लिंक से सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है। जिस वीडियो में महोदय एक व्यापारी कुछ सवाल पूछ रहा है जो महोदय को पसंद नही आया और थप्पड़ दिखाते हुए बोले कि ज्यादा नियम न बताओ, नहीं तो एक में सही हो जाओगे व उस व्यापारी को वहां से यह कहते हुए भगा दिया की तुम कौन होते हो मुझसे पूछने वाले। जब इस वीडियो के बारे में अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह व्यापारी नहीं, एक दलाल है। वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि संबंधित व्यक्ति मर्यादित भाषा में कुछ सवाल सतीश कुमार से पूछ रहा है। और संबंधित अधिकारी को सर कह कर संबोधित कर रहा है।

Videos similaires