#MPFloorTest #MPGovtCrisis #Kamalnath #MPPoliticalCrisis
मध्यप्रदेश में बन रहे राजनीतिक हालातों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आ आयोजन किया। इस दौरान कमलनाथ ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। मुखयमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 11 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया था। 17 दिसंबर को मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 25 दिसंबर को मंत्री मंडल ने शपथ ली। इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी। मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने विकास में विश्वास रखा। मुझे जनता ने 5 साल का मौका दिया था प्रदेश को सही रास्ते पर लाने के लिए। प्रदेश की नई पहचान बनाने के लिए। लेकिन भाजपा को यह रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि ध्यप्रदेश की तुलना देश के बड़े राज्यों से होती है। ऐसे में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 15 साल दिए और हमें 15 महीने दिए। प्रदेश का हर नागरिक गवाह है कि भाजपा को प्रदेश में मेरे द्वारा किए गए जनहितैषी कार्य रास नहीं आए। भाजपा नेता हर 15 दिन में कहते थे कि यह सरकार 15 दिन की सरकार है। भाजपा ने हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया। भाजपा ने राजनीति में भ्रष्टाचार किया। मैंने हमेशा साफ और स्पष्ट राजनीति की है। मैंने तय किया है कि मैं आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा दूंगा।
Chief Minister Kamal Nath held a press conference at his residence today about the political situation being created in Madhya Pradesh. During this time, Kamal Nath spoke before the media. Chief Minister Kamal Nath said that on December 11, 2018, the result of the assembly elections had come. On 17 December, I took oath as Chief Minister. The cabinet took oath on 25 December. What was my fault in these 15 months? In my 45 years of political life, I believed in development. I was given 5 years by the public to bring the state on the right path. To create a new identity of the state. But BJP did not like it. He said that Madhya Pradesh is compared to big states of the country. In such a situation, the public gave 15 years to the Bharatiya Janata Party and gave us 15 months. Every citizen of the state is witness that the BJP did not like the public welfare work done by me in the state. Every 15 days BJP leaders used to say that this government is a 15-day government. The BJP made our 22 MLAs hostage in Karnataka. BJP committed corruption in politics. I have always done clean and clear politics. I have decided that I will submit my resignation to the Governor today.