मथुरा में कोतवाली क्षेत्र के टायर पंचर और कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लगी। जिससे लाखों रुपए का सामान खाक हो गया। घटना रात 10:00 बजे की है, जहां अचानक कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र सौंख रोड पर टायर पंचर के खोखा और पड़ोसी कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई और आग लगने से आसपास में अफरा तफरी मच गई। पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। दुकानदार पंकज अग्रवाल का बताना है कि मैं दुकान बढ़ा कर गया था, मेरे पास फोन आया की आग लग गई है और मैं हर घटना पर आया। मुझे यहां आग लगी मिली और पहले भी मेरी दुकान में आग लग चुकी है। टायर पंचर दुकानदार का बताना है कि आग में प्रेशर और सामान सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड अधिकारी से जानकारी ली, तो बताया कि हमें सूचना मिली थी। आपकी और हमने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है और किन्हीं कारणों से यह आग लगी है।