निर्भया के दोस्‍त अवनीन्‍द्र के पिता ने कहा- देर से सही निर्भया को न्‍याय मिला

2020-03-20 1,478

nirbhaya-verdict-avanindra-pandey-father-statemen

गोरखपुर। निर्भया कांड के चारों आरोपियों को आज सुबह फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। निर्भया के माता-पिता के साथ पूरे देश के लिए ये ऐतिहासिक फैसला है। निर्भया के दोस्‍त अवनीन्‍द्र के पिता भानु प्रताप पांडेय ने कहा कि फैसला देर से ही सही लेकिन, स्‍वागत योग्‍य है। आज निर्भया की आत्‍मा को शांति मिली होगी। ये फैसला उनके माता-पिता और देशवासियों के लिए ऐतिहासिक है। वहीं, ऐसा कृत्‍य करने वालों के लिए एक सबक भी है।

Videos similaires