अमेठी में लोकसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे 'कैरोना वायरस का खतरा घटाए, यह महत्वपूर्ण सावधानियां अपनाए' जनजागरूकता अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना व अमेठी बाजार में हजारो की संख्या में पर्चे बाटे गए और जागरूक किया गया। पर्चे में तीन-चार सावधानियों पर जोर दिया गया। जैसे खासने और छीकने पर मुंह और नाक को रूमाल या टिशू से ढके, बार बार साबुन और पानी से हाथ धोएं, जिन व्यक्तियों को खांसी सांस लेने में परेशानी या बुखार हो उनके निकट संपर्क से बचे और दूरी बनाए रखे व अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से बचे। जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि कैरोना वायरस बचाओ जन जागरूकता अभियान का आरंभ किया गया है और आने वाले दिनों में विकासखण्ड के सभी गांवों में बचाव व सुझाव कार्यक्रम आयोजित होंगे और लगभग 60 हजार पर्चे क्षेत्र में बाटे जाएंगे।