निर्भया मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे दी गई फांसी।
दोषियों को फांसी के बाद निर्भया की मां आशा देवी का बयान, आखिरकार न्याय हुआ।
आशा देवी ने कहा कि न्याय में विलंब हुआ लेकिन उन्हें न्याय मिला।
निर्भया की मां ने कहा कि भारत की बेटियों के लिए न्याय की खातिर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि भविष्य में अपराधी बचाव के लिए किसी तरह की तिकड़म न अपना सकें।
उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी के बाद अब महिलाएं निश्चित रूप से खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को निर्भया की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी।