जसवंतनगर सीएचसी में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए डॉक्टरों की टीम तैयार है। लेकिन बचाओ के लिए सावधानी भी बरतने की जरूरत हैं। जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने बताया है कि सरकार की मनसानुसार कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की है। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह से बचने, खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। जिससे कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है। कोरोना से निपटने की तैयारी को लेकर अस्पताल में मास्क, ग्लब्स, कैप आदि उपलब्ध हैं। इस के साथ सीएचसी में नॉन कांटेक्ट टेम्परेचर थर्मोमीटर यानी स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध हो गई है। शरीर के टेम्परेचर की यहा जांच की जा सकती है। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतने की ज़रूरत है। ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। मेडिकल स्टोर्स में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है, क्योंकि लोग तेजी से इन्हें खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं। अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की जरूरत नहीं है। अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो आपको मास्क पहनना होगा। जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।