मथुरा: बांके बिहारी मंदिर को सेनेटाइजर से किया साफ

2020-03-19 0

मथुरा: इस समय कोरोना ने हर तरफ अपना खौफ बनाया हुआ है फिर चाहे बो मंदिर मस्जिद या अन्य कोई जगह हो कोरोना का अशर सब जगह भक्त से लेकर भगवान तक मे देखने को मिला है। इसी लिए अब विस्व प्रषिद्ध वृन्दावन के बांके विहारी जी मंदिर में भी हजारों भक्तो की जान की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे विहारी जी मंदिर परिसर को सेनेटाइजर केमिकल्स से अच्छी तरह से साफ सफाई कराई गई है। जिसमे भगवान के दरवाजे से लेकर बाहर मंदिर के गेट और भक्तो के लिए बनाया गया चबूतरा भी शामिल है। मंदिर के प्रबंधक कमेटी का मानना है कि जिस तरह से मंदिर में हजारों भक्त रोजाना दर्शन को आते है। उनमें हर तरह का भक्त सामिल होता है अब किसी को कोरोना के लक्षण हों तो बो किसी को भी अपने संक्रमण से ग्रस्त कर सकता है। इसीलिए कुछ सावधानी बरती जा रही है और भक्तो से अनुरोध भी किया है कि अगर ज्यादा जरूरी नही हो बे अपनी यात्रा को निरस्त कर दें। साथ ही अगर किसी बीमारी से ग्रस्त है तो भी घर पर ही रहना उचित है भीड़ भाड़ बाले स्थानों से परहेज करें और हाथों को बार बार सेनेटाइजर या अच्छे साबुन से साफ करें ताकि आप खुद के साथ आसपास के लोगो को भी सुरक्षित रखने में मददगार हों ।