शामली: थर्मल स्कैनर से जांच के बाद ही कचहरी में प्रवेश कर पाएं वादकारी

2020-03-19 6

शामली: कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए जिला न्यायधीश के निर्देश पर कचेहरी गेट पर पुलिस कर्मियों ने थर्मल स्कैनर से वादकारियो के तापमान की जांच उपरांत ही उन्हें अन्दर जाने दिया। जबकि तापमान अधिक पाये जाने पर करीब 30 वादकारियो को वापस भेज दिया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला न्यायधीश शिवमणि शुक्ल के निर्देश पर बृहस्पतिवार सुबह से ही कचेहरी के मुख्य गेट पर पुलिस कर्मियों ने कचेहरी में आने वाले प्रत्येक वादकारी का थर्मल स्कैनर से तापमान चैक किया। तापमान सही पाये जाने के बाद ही वादकारियो को कचेहरी में अन्दर जाने दिया गया। इसके अलावा कचेहरी के लगती तहसील के पीछे का गेट भी ताला लगा कर बंद कर दिया गया। ताकि बिना तापमान की जांच के कोई भी व्यक्ति पीछे के गेट से प्रवेश नही कर सके। इसके अलावा करीब 30 वादकारियो का तापमान अधिक पाये जाने पर पुलिस कर्मियों ने रजिस्टर में उनके नाम, पते व मोबाइल नम्बर दर्ज किये। कचेहरी गेट पर थर्मल स्कैनर से जांच कर रहें। पुलिस कांस्टेबल मनीष शर्मा ने बताया कि वापस भेजे गये सभी वादकारियो को सलाह दी गई कि वो डाँक्टर के पास जाकर अपना उपचार करा ले।