इंदौर में कारोना का कहर नहीं, लेकिन सावधानी बरतें

2020-03-19 26

कोरोना वायरस को लेकर अफवाहें फैल रही है। बुधवार शाम को अचानक इंदौर में इंदौर नगर निगम आयुक्त ने नाम से एक भ्रामक संदेह वायरल हो गया, जिसमें कहा गया था कि 'नमस्ते, मैं आपसे विनती करता हूं कि आप आज रात 10 बजे के बाद कल सुबह 5 बजे तक अपने घर से बाहर न निकलें। जैसे कि COVID-19 को मारने के लिए हवा में दवा का छिड़काव किया जाएगा!!  इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने परिवारों को साझा करें.. "धन्यवाद!"


लेकिन यह संदेश झूठा निकला। निगमायुक्त आशीष सिंह ने कहा है कि ऐसा कोई भी संदेश सच नही है। अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों से न निकलने वाली बात सही नहीं है, उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें किसी तरह का कोई दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। हालांकि उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की अपील की।

Videos similaires