गोंडा: लापता बच्चे का शव कुएं में मिलने से गांव में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

2020-03-19 7

गोंडा: एक गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब देर शाम गायब हुए 7 वर्षीय मासूम का शव गांव के ही एक कुएं में मिला। गायब बच्चे को  देर रात से ही पूरा गांव मिलकर तलाश कर रहा था। सुबह 9 बजे के करीब बच्चे का शव कुएं में मिला। जिससे परिजनों ने इसे कोई हादसा नही बल्कि हत्या कर शव को कुएं में फेकने की बात कही है। पुलिस जांच में जुटी। थाना मल्हीपुर क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला सात वर्षीय मासूम मंगलेश पुत्र पेशकार गांव के ही बच्चों के साथ गांव के बाहर मंदिर पर हो रहे भागवत कथा सुनने गया था। जब सभी बच्चे घर वापीस लौट आये परंतु मंगलेश घर नही लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। हर जगह ढूंढने और पूछताछ के बाद भी मासूम का कहीं पता चला। सुबह करीब 9 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर एक कुएं से मासूम का शव बरामद हुआ। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कुवें से बाहर निकलवाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires