सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति को फ्लोर टेस्ट के लिए शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक पूरी करने को कहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार बनाने का दावा किया है। वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक बाकी है।