शामली: कोरोना वायरस के चलते एसडीएम ने ली मेडिकल स्टोर संचालकों की मीटिंग

2020-03-19 14

शामली: कैराना में आज एक मीटिंग की गई। जिसमें कोरोना वायरस से उत्पन्न होने वाली बिमारी के चलते एसडीएम कैराना देवेंद्र सिंह ने नगर के मेडिकल स्टोर संचालकों की मिटिंग ली। मिटिंग के दौरान एसडीएम ने मेडिकल संचालकों से मास्क और सेनिटाइजर के बारे में जानकारी की। साथ-साथ यह भी बताया कि यदि आपके पास मास्क और सेनिटाइजर दवाई उपलब्ध नहीं है तो आप उसको उपलब्ध कराए दिल्ली से खरीद कर अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर रखें तथा पमपलैट भी छपवालें जब आपके पास ग्राहक मेडिसीन (दवाई) लेन के लिए आए तो उसे पमपलैट भी दें और मौखिक रूप से भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव दें। भ्रम की स्थिति पेदा ने करें और न होने दें। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से मास्क और सेनिटाइजर के बेचने हेतु जानकारी ली की आप मास्क और सेनिटाइजर किस रेट पर बैच रहे हैं। वहीं मेडिकल संचालकों ने बताया कि मास्क 15 रुपये से 30 रुपये में तथा सेनिटाइजर की बोतल 50 रुपये से 80 रुपये में दी जा रही है। एसडीएम कैराना देवेंद्र सिंह ने सभी मिटिंग में आए दवाई विक्रेताओं से सजग रहने तथा नागरिकों में जागरूकता पैदा करने की भी अपील की। इस विकास सिंघल, मौहम्मद रईस, आसिफ़ खान, राकेश कुमार, राजीव कुमार, वाजिद अली, जुबैर हसन, विकास अंकुर अग्रवाल आदि मेडिकल स्टोर संचालक मौजूद रहे।

Videos similaires