आसिम- हिमांशी का नया गाना कल्ला सोहना नहीं हुआ रिलीज

2020-03-19 1

बॉलीवुड डेस्क. 'बिग बॉस 13' फेम एक्टर आसिम रियाज का नया गाना 'कल्ला सोहना नहीं' आज रिलीज हो चुका है। इस गाने में आसिम के साथ सिंगर और एक्टर हिमांशी खुराना की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को गुरुवार को देसी म्यूजिक फैक्टरी के यू ट्यूब चैनल पर डाला गया है। 'कल्ला सोहना नहीं' गाना साल 2019 में आया था जिसमें अखिल सचदेवा और संजिदा शेख की जोड़ी देखने मिली थी। अब इस गाने को नेहा कक्कड़ की आवाज में रिक्रिएट किया गया है। गाने के रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।