शाहजहांपुरः तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी

2020-03-19 7

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल्लागंज के स्थित तालाब में वृहस्पतिवार को दोपहर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के सहवाजपुर का है जहां परिजनो ने बताया के युवक 11 मार्च से गायब था, वह अजीजगंज के रहने वाले अपने दोस्त करण के साथ घूमने गया था। इसके बाद से ही वो गायब था। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी की एक अज्ञात युवक के शव को नदी में कुत्ते नोंच कर खा रहे हैं, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।