बड़वानीः राज्यसभा उम्मीदवार ने स्वतंत्रता सेनानी भीमानायक से लिया आशीर्वाद

2020-03-19 2

बड़वानी जिले से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ सुमेरसिंह सोलंकी टिकट मिलने के बाद धाबाबावड़ी पहुंचे, जहां शहीद भीमानायक स्मारक पहुंच कर उन्होंने प्रतिमा का पूजन और माल्यार्पण किया।वही देश के यशश्वी प्रधानमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए उनके टिकट मिलने को लेकर आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक फैसला बताया। राज्यसभा जे उम्मीदवार का फार्म भरकर लौटे डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने टिकट मिलने को लेकर कहा की आ जादी के बाद से पहली बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में मुझे राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर आदिवासियों व क्षेत्र के भीमानायक, टंट्या मामा, जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया हैं। डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने जिले के धाबाबावड़ी पहुचे जहा उनके समर्थको सहित माता- पिता, बच्चों सहित पत्नी ने फूल मालाओ से स्वागत किया जहा सुमेरसिंह सोलंकी ने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया वही भीमानायक की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान की शुरुवात की वही जीत कर आने के बाद आदिवासी भाई बहनों की सेवा व कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही वही आदिवासी संगठनों द्वारा विरोध व पुतला फूंकने की बात पर कहा हमारा आदिवासी समाज सहज व सरल हैं पूरा समाज व संगठन का आशीर्वाद मेरे साथ है समाज कल्याण के लिये मैं दिनरात एक कर दूंगा। वही भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया की 100 प्रतिशत कांग्रेस की सरकार गई भाजपा शासित सरकार बन रही हैं जिसकी शपथविधि हम सब देखेंगे।

Videos similaires