शामली: बिड़ौली- चौसाना मार्ग पर सड़क के गड्ढो से जनता परेशान

2020-03-19 1

शामली के ऊन तहसील क्षेत्र के बिड़ौली चौसाना मार्ग की खस्ताहालत जनता को परेशान कर रही है। यह मार्ग पिछले काफी समय से जर्जर हालत हैं। इसके चलते मार्ग पर बड़े- बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। बारिश के बाद इन गड्ढ़ों में जलभराव होने की वजह से हालात ओर भी बिगड़ जाते हैं। गड्ढ़ों से गुजरने पर वाहन चंद मिनटों में ही पलटते नजर आते हैं, इसके चलते कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं। जनता लगातार मार्ग के निर्माण की मांग अधिकारियों और सरकार से कर रही हैं, लेकिन कोई भी इस मार्ग की सुध लेने के लिए तैयार नही है। परेशान जनता द्वारा लगातार प्रदर्शन कर सरकार से मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है। गड्ढ़ों के चलते इस मार्ग से गुजरने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहनों में टूट- फूट होना आम बात हो गई है। 

Videos similaires