शाहजहांपुर: पुलिस को रिश्वत ना देने पर घर में घुसकर महिलाओं से की अभद्रता

2020-03-19 0

थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा बुज़ुर्ग की सावित्री पत्नी रामपाल ने पुलिस अधीक्षक के प्राथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है कि मेरे बेटे का पड़ोस के हरनाम के लड़कों का झगड़ा हो गया था। जिसमें सावित्री के दो बेटों का सर फट गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों लड़कों का मेडिकल भी कराया। दोनों पक्षों को रात भर थाने में रखा और दूसरे दिन दरोगा अनिल कुमार कांस्टेबल प्रशांत तोमर ने आपस में समझोता करने का दबाव बनाने लगे, समझोता ना करने पर गंभीर धाराओ में जेल भेज में भेजने की धमकी दी और दोनों पक्षों से दस-दस हजार रूपए की रिश्वत देने की मांग की। सावित्री ने पैसे ना दे पाने में असमर्थता जताई। नाराज़ दरोगा अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रशांत तोमर, कांस्टेबल अंकुश, होमगार्ड वीरपाल सावित्री के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की और गर्ववती बहू से हाता पाई करने के साथ गन्दे शब्द कहें। और घर में रखे एक लाख सहाट हजार रूपए और बाइक को उठा ले गए। वहीँ इस मामले को लेकर जब सम्बंधित चौकी के इंचार्ज अनिल कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ये सब गलत है। जब उनसे मीडिया द्वारा पूछा गया अगर ये ग़लत है तो उनकी बाइक आपकी चौकी में कैसे आई तो चौकी इंचार्ज अनिल कुमार कोई जबाव नहीं दे पाए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires