सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पवन की क्यूरेटिव याचिका, कल दोषियों को होगी फांसी

2020-03-19 38

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया मामले के दोषी पवन गुप्ता की सुधारात्मक याचिका को खारिज कर दिया।
याचिका में पवन ने दावा किया था कि वह 2012 में हुए इस अपराध के समय नाबालिग था।
न्यायमूर्ति एनवी रमण के नेतृत्व में 6 जजों की एक पीठ ने कहा कि यह कोई मामला नहीं बनता।
5 मार्च को पटियाला कोर्ट ने मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह को फांसी देने के लिए नया मृत्यु वारंट जारी किया।
चारों दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी।
सभी दोषी अपने सभी कानूनी और संवैधानिक विकल्पों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
दोषियों के बचने के लगभग सभी रास्ते बंद हो चुके हैं।

Free Traffic Exchange