कोरोना का असरः प्रसिद्ध दुधाखेड़ी माताजी पर लगने वाला मेले रद्द

2020-03-19 6

पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर इसका असर इंसानों पर होते होते भगवान के दरबार तक पहुंच चुका है। भगवान के दरबार में कोरोना वायरस को लेकर दर्शनों पर पाबंदी लगा दी गई है। कारण है कि कोरोना वायरस संपर्क से रोग फैलने का अंदेशा रहता है इसलिए शासन प्रशासन ने मुस्तैदी रखते हुए कई जगह मंदिरों पर भीड़-भाड़ वाली जगह पर रोक लगाई। उसमें दुधाखेड़ी माताजी एक प्रसिद्ध मंदसौर जिले का मंदिर है, बड़ी नवरात्रा प्रारंभ होने के कारण यहां पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है। मगर कोरोना वायरस को लेकर यहां पर भी रोक लगाई गई है और मेला ना लगाने का प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया है एवं दुधाखेड़ी माताजी में दान पेटी को खोला गया है जिसमें दान पेटी में दानदाताओं द्वारा जो दान राशि आई है उसे गिना जा रहा है।

Videos similaires