सऊदी अरब से लौट रहे रेल यात्री को ट्रेन में आई छींक, मच गया हंगामा

2020-03-19 2,009

passengers-creates-ruckus-after-man-returning-from-saudi-arabia-sneezed-in-train

कानपुर। दिल्ली से कानपुर आ रही महाबोधि ट्रेन में एक यात्री को अचानक छींक आ गई, जिसके बाद दूसरे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। यात्री को कोरोना वायरस से पीड़ित समझकर ट्रेन के भीतर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर सेंट्रल स्टेशन के सीटीएम के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम ने जब यात्री का चेकअप किया तो कोरोना के लक्षण नहीं मिले।

Videos similaires