ओवरब्रिज के नीचे से हटाए गए ठेले वालों को पुराना गल्ला मंडी परिसर में जगह आवंटित की थी, लेकिन आवंटन के बाद भी वहां कम संख्या में पहुंचे हैं। इधर, कुछ ठेले वालों ने फिर से रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचकर ठेले लगा लिए थे। नगर पालिका अमले ने डबरा सिटी पुलिस के सहयोग से सामान जब्त कर वहां से उन्हें हटाया जा रहा है। ओवरब्रिज के दोनों ओर स्थाई दुकानदारों ने भी चबूतरे बनाकर अस्थाई अतिक्रमण किए होने पर उन चबूतरों को भी तोड़ा गया। इसके अलावा शेष हाथ ठेले वालों को मदरसा रोड पर व्यवस्थित किया गया है। फिर भी कुछ हाथ ठेले वाले वहां हाथ ठेला लगाने में रुचि नहीं दिखा रहें। अग्रसेन चौराहे पर लगे बैरी गेट का भी निरीक्षण किया गया। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया था। जिसे पुना लगाने के भी निर्देश नगर पालिका सीएमओ ने दिए।