झाँसी: बाईक चोर गैंग का हुआ खुलासा, दो चोर सहित 6 बाइक हिरासत में

2020-03-19 1

झाँसी नगर में लगातार हो रही चोरियों पर कोतवाली पुलिस ने अपनी निगरानी रखते हुए दो चोर बदमाशों को धर दबोचा। जो बाईक की चोरियां पलक झपकते ही घटना को अंजात दे देते थे। इसी के चलते इन दो चोर बदमाशों के साथ 6 बाईक भी बरामद की गयी। इन व्यक्तियों द्वारा पलक झपकते ही घटना को अंजाम देने की प्राथमिकता थी। जो लोगों की बाईक चोरी काफी सरलता पूर्वक कर लेते थे। जिन्हें पकडकर जेल भेज दिया गया।

Videos similaires