इटावा: बैंड बाजों के साथ निकली आशाराम बाबा की भव्य शोभायात्रा

2020-03-19 5

कुंजपुर गांव में नट बजानिया समाज का मेला में आस्था के प्रतीक दादा आशाराम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रसपा के संस्थापक अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर उसका आगाज किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। ग्राम कुंजपुरा में स्थित नट-बजानियां समुदाय के आराध्य दादा आशाराम बाबा के मंदिर पर दो सौ वर्ष से अधिक समय से मेला लगता है। पांच दिवसीय इस मेले का आशाराम महाराज की जय हो के जोरदार जयकारे लगाते हुए बाबाजी के रथ को रवाना किया गया। शोभायात्रा में शामिल देवी-देवताओं की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। ढोल की थाप और बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए साथ चले। ग्रामीणों सहित व्यापारियों, दुकानदारों और राहगीरों ने फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

Videos similaires