जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया हैं। कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक सनत कुमार व कासिफ हनीफ ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार निवासी ग्राम केबाला थाना व तहसील जसवंतनगर जनपद इटावा है। जिसको मुखबिरी पर शिवा पैट्रोल समीप पुलिस बल के साथ घेराबंदी से 40 अवैध गांजे की 350 ग्राम वजनीय पुड़िया बरामद की हैं। जिसे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कानूनी कार्यवाही के बाद अभियुक्त को कोर्ट भेजा है।