उन्नाव में डीएम, एसपी, सीएमओ ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां डीएम रवीन्द्र कुमार ने सेनेटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था देखी तो वहीं डीएम ने रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक को प्लेटफार्म पर सेनेटाइजर रखने के निर्देश भी दिए। रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्लेटफॉर्म, टिकटघर में यात्रियों को डीएम ने जागरूक किया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर दुकानदारों को एकत्र कर दुकानों पर सेनेटाइजर, साबुन आदि रखने के निर्देश दिए।