कैराना में साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित कराने और कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसडीएम ने बाजारों में भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। एसडीएम देवेंद्र सिंह मुख्य चौक बाजार में भ्रमण पर पहुंच गए। एसडीएम के बाजार में पहुंचते ही साप्ताहिक बंदी में दुकानें खोलने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानों के शटर गिरने लगे। इस दौरान एसडीएम ने मेडिकल स्टोर संचालकों से बातचीत की। दोनों ही मेडिकल स्टोर संचालक बगैर मास्क के बैठे हुए पाए गए। एसडीएम ने उन्हें मास्क लगाकर मेडिकल स्टोरों पर बैठने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर लोगों को भी जागरूक किया जाएं। उनके मास्क लगाने से लोग सतर्कता बरतेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अफवाह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।