जबलपुर: बुजुर्ग दम्पति के साथ दबंगों ने की मारपीट

2020-03-19 12

जबलपुर के घमापुर थानातंर्गत सड़क पर कब्जा कर दबंगो द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति की बेहरहमी से पिटाई की गई। बुजुर्ग दंपति को गम्भीर चोटे आई। पुलिस ने छोटा मोटा मामला बना दिया। जिसके बाद पीड़ित एसपी अमित सिंह से मदद की गुहार लगाने पहुंचे। जहां एसपी अमित सिंह को बुजुर्ग दंपत्ति रवि शंकर पाली व उनकी पत्नी ज्योति पाली ने बताया की उनका मकान सरकारी कुंवा में स्थित है। जहां मकान के बगल से सरकारी सड़क निकली है, वहीं पड़ोस में रहने वाले गुड्डु बघेल, राजू बघेल, योगेंद्र , देवेंद्र और पूरे परिवार द्वारा उक्त सड़क पर गेट लगा कर कब्जा कर लिया गया है। जबकि एक मात्र रास्ता निकलने का वो ही है, जब उनसे इस बात को लेकर बात करनी चाही, तो सभी ने मिलकर बेस बॉल के डंडे व हथियार से हमला करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसके चलते पीड़ित दंपत्ति के सर व महिला के दोनों हाथ टूट गए। वहीं जब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई, तो उक्त दबंगो के ऊपर हल्की धाराएं लगा दी गयी। वहीं जब इस विषय मे बात की गई, तो पुलिस ने उल्टा केस में फसाने की बात कहीं। वही पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग दम्पति की शिकायत सुनते हुए निष्पक्ष कारवाही के निर्देश संबंधित थाने को दिए है।