प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकने की मुहिम में इसका अस्त गुना जिले की जनसुनवाई में देखने मिला। बीते मंगलवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनूठी पहल दिखाई दी। जिला जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर विश्वनाथन ने मैडिकल डेस्क पर पहुंचकर मीडिया से कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के डर के चलते बचाव को लेकर मेडिकल डेस्क तैयार की है। जिसमे चिकित्सज सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजो की जांच पड़ताल करेगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही, बल्कि सावधानी ओर बचाव की जरूरत है। इसको लेकर मेडिकल नि:शुल्क चिकित्सा,दवाइया भी दी जायेगी।